लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ग़स्सान सलामे ने न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद को बताया कि देश भर में चल रही राजनैतिक वार्ताओं में उभर कर सामने आया है कि देश के लोग एकजुट और सम्प्रभु देश देखना चाहते हैं.
ग़ास्सन सलामे लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन UNSMIL के मुखिया हैं.
लीबिया के भविष्य को आकार देने के लिए देश भर में राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें तमाम देशवासियों को अपने विचार रखने का मौक़ा दिया जा रहा है.
सलामे का कहना था कि ये राष्ट्रीय सम्मेलन अभी तक देश भर के 27 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा चुके हैं और उनमें एक भी हिंसक घटना नहीं हुई है, जबकि इनमें हज़ारों लोग शिरकत कर रहे हैं.
ये राष्ट्रीय सम्मेलन कुल मिलाकर 40 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जिनमें कुछ स्थान विदेशों में रहने वाले लीबियाई समुदायों के लिए भी रखे गए हैं.
ये सम्मेलन जून के आख़िर तक चलेंगे. ग़स्सान सलामे लीबिया से वीडियो लिंक के ज़रिए कहा, “लीबिया के विभिन्न राजनैतिक विचारधाराओं से सम्बन्ध रखने वाले तमाम नागरिक इन राष्ट्रीय राजनैतिक चर्चाओं वाले सम्मेलनों में शिरकत कर रहे हैं.”
“इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार इस तरह की राजनैतिक चर्चाओं में हिस्सा लेना का मौक़ा मिल रहा है. इन नागरिकों का ये राजनैतिक उत्साह देखते ही बनता है.”
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के मुखिया ग़स्सान सलामे के शब्द. उन्होंने ये भी बताया कि बहुत से स्थानों पर अनेक बिन्दुओं पर कुछ सहमति बनती नज़र आ रही है.
लेकिन सही मायनों में एकजुट देश और सरकार बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर सत्ता का बँटवारा करना होगा.
ध्यान दिला दें कि साल 2011 में तत्कालीन शासक मुअम्मार गद्दाफ़ी की सत्ता ख़त्म होने के बाद से ही तेल सम्पन्न इस उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में अनेक गुटों के बीच भीषण हिंसा वाली लड़ाई चल रही है.