गुटेरेस रोहिंग्या की आपबीती सुनकर हतप्रभ

महबूब ख़ान, संयुक्त राष्ट्र रेडियो

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटॉनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश का दौरा करके वहाँ अस्थाई शिविरों में रहने वाले रोहिंज्या Refugees यानी शरणार्थियों की दुख भरी दास्तानें सुनी हैं और उनके हालात का जायज़ा लिया है.

ग़ौरतलब है कि मयनमार में सेना और सुरक्षा बलों की हिंसा से बचने के लिए क़रीब सात लाख रोहिंज्या लोग पनाह लेने के लिए बांग्लादेश पहुँचे हुए हैं.

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम भी इस यात्रा में महासचिव के साथ थे.

उन दोनों ने Cox’s Bazar का दौरा किया जहाँ रोहिंज्या शरणार्थियों को शिविरों में रखा गया है.

ये अब दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर बन गया है. वहाँ पहले से भी कुछ रोहिंज्या और अन्य शरणार्थी रह रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने और ज़्यादा जानकारी देते हुए कहा कि महासचिव ने रोहिंज्या शरणार्थियों की हालत देखकर बहुत तकलीफ़ महसूस की है क्योंकि उनके साथ जिस तरह का बर्ताव मयनमार में हुआ, उससे किसी का भी दिल दहल सकता है.

महासचिव ने रोहिंज्या लोगों के साथ हुई ज़्यादतियों की दर्दनाक आपबीती सुनी जिसमें लोगों की हत्याएँ होने, लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार होने और बहुत से घर और तमाम गाँव के गाँव जला दिए जाने के मामले हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ का ये भी कहना था कि महासचिव ये देखकर भी बहुत हैरान और परेशान हुए कि Cox’s Bazar में किस तरह क़रीब नौ लाख लोग बहुत ही दयनीय और ख़राब हालात में रहने को मजबूर हैं.