DRC में ईबोला का क़हर…

महबूब ख़ान, संयुक्त राष्ट्र रेडियो

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य DRC में अगले कुछ सप्ताहों के दौरान उठाए जाने वाले क़दमों से तय होगा कि ईबोला के फैलाव पर क़ाबू पा लिया जाएगा या इसका संक्रमण और ज़्यादा बढ़ेगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिपुटी डायरेक्टर जनरल डॉक्टर पीटर सलामा ने जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य एसेम्बली को सम्बोधित करते हुए ये बात कही.

डॉक्टर पीटर सलामा स्वास्थ्य की आपात अवस्थाओं का सामना करने के लिए तैयारियाँ करने वाले विभाग के प्रभारी हैं.

उनका कहना था कि वैसे तो सरकार और साझीदार संगठनों ने बहुत तेज़ी से कार्रवाई की है मगर अभी ईबोला के संक्रमण विस्तार पर क़ाबू पाया जाना बाक़ी है.

कोंगो गणराज्य में 8 मई को ईबोला के संक्रमण की पुष्टि किए जाने के बाद से अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस संक्रमण की वजह से कोंगो गणराज्य महामारी की चपेट में आया नज़र आता है.

डॉक्टर पीटर सलामा का कहना था कि कोंगो गणराज्य में पहले भी ईबोला का संक्रमण फैला था.

मगर इस बार ये संक्रमण ग्रामीण और शहरी दोनों इलाक़ों में फैला है जिससे हालात और जटिल बन गए हैं.

ईबोला का ये संक्रमण कोंगो नदी के पास बसे म्बान्डका शहर में पाया गया है.

यहीं से राजधानी किन्शासा के लिए परिवहन मार्ग निकलते हैं इसलिए ये और भी ज़्यादा चिन्ताजनक है.