डिजिटल तकनीक पर माहिरों का पैनल

दुनिया भर में डिजिटल तकनीक के बढ़ते प्रयोग और उपयोग को देखते हुए महासचिव अंटॉनियो गुटेरेस के अनुरोध पर इस क्षेत्र के माहिर विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया गया है.

इस पैनल का काम इस बारे में रास्ते और उपाय सुझाना होगा कि डिजिटल तकनीक से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदे पहुँचाने के लिए इसे किस तरह और ज़्यादा असर बनाया जाए.

साथ ही ये पैनल इस बारे में भी सुझाव और सिफ़ारिशें पेश करेगा कि डिजिटल तकनीक के अवांछित और नकारात्मक प्रभावों से कैसे बचाया जाए.

इस पैनल का नाम रखा गया है – The Secretary-General’s High-Level Panel on Digital Cooperation.

इस पैनल के दो चेयरमैन होंगे – अमरीका के समाजसुधारक Melinda Gates और चीन की एक बड़ी कम्पनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा.

इस पैनल के कुल 20 सदस्य होंगे जिनमें उद्योग जगत, सिविल सोसायटी, शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी हस्तियाँ शामिल होंगी.

ये अपनी तरह का पैनल होगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही विशेषज्ञ शामिल होंगे.

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंटॉनियो गुटेरेस का कहना था कि ये विशेषज्ञ टैक्नोलॉजी, सार्वजनिक नीति, विज्ञान और शिक्षा क्षेत्र में अपनी असाधारण पहचान रखने वाले होंगे.

महासचिव अंटॉनियो गुटेरेस ने गुरूवार को इस पैनल के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि डिजिटल तकनीक ने अर्थव्यवस्थाओं और समाजों का ढाँचा और चेहरा ही बदल दिया है, और वो भी बहुत तेज़ी के साथ.

इस बदलाव का आकार और रफ़्तार दोनों ही बहुत असाधारण हैं.

हालाँकि उनका कहना था कि डिजिटल तकनीक की मौजूदा रफ़्तार की चुनौती को समझने और इसे लाभान्वित बनाने के लिए अभी अन्तरराष्ट्रीय सहयोग के संसाधन पर्याप्त नहीं हैं.

उनका कहना था कि उनकी नज़र में संयुक्त राष्ट्र डिजिटल युग में बातचीत और विचार-विमर्श के एक अनोखे प्लैटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है.

ये उच्च स्तरीय पैनल डिजिटल तकनीक की दुनिया में हो रही गतिविधियों और उपलब्धियों का जायज़ा लेगा, कामकाज के मौजूद अवसरों और उनके लिए समुचित संख्या में क़ाबिल लोग नहीं मिल पाने के परिदृश्य को समझेगा.

साथ ही डिजिटल तकनीक की दुनिया में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग और ज़्यादा बढ़ाने के उपाय सुझाएगा.