… थोड़ी थोड़ी पिया करो…

शराब शायरों और डॉक्टरों के बीच लड़ाई-झगड़े का मुद्दा आसानी से बन सकता है. वो इस तरह कि शायरों ने शराब पीने और ना पीने की हिमायत करते हुए बहुत सी किताबें भर दी हैं. कुछ ने कहा कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो तो कुछ ने कहा जी भर के पियो. मगर डॉक्टरों की बात मानें तो शराब पीना जानलेवा आदत है. इस पर उनकी भी अपनी दलीलें मौजूद हैं….