दुनिया भर के बहुत से फ़ुटबॉल प्रेमी लियोनेल मैस्सी को एक महान खिलाड़ी मानते हैं.
उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लियोनेल मैस्सी को संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन संगठन – UN’s World Tourism Organisation का सदभावना दूत यानी Goodwill Ambassador नियुक्त किया गया है.
लियोनेल मैस्सी को दुनिया भर में ज़िम्मेदारी भरे Tourism यानी पर्यटन को बढ़ावा देने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें पर्यावरण का भी ख़याल रखा जाए.
लियोनेल मैस्सी बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं.
इस नियुक्ति पर उनका कहना था कि इस हैसियत में उन्हें दुनिया भर की यात्रा करने और विभिन्न संस्कृतियों और समाजों को देखने और समझने का मौक़ा मिलेगा.
लियोनेल मैस्सी का ये भी कहना था कि वो दुनिया भर में ज़िम्मेदारी भरे पर्यटन को टिकाऊ विकास के एक स्रोत के तौर पर बढ़ावा दे सकेंगे.
विश्व पर्यटन संगठन के Secretary General यानी महासचिव ज़ुरान पोलोलिकशविली ने लियोनेल मैस्सी को बार्सिलोना के स्टेडियम में शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के सदभावना दूत की ज़िम्मेदारी सौंपी.
इस मौक़े पर उनका कहना था कि मैस्सी एक बहुत ही असाधारण प्रतिभा और चमत्कारी हुनर वाले खिलाड़ी हैं.
उन्होंने ये भी कर दिखाया है कि मज़बूत इच्छाशक्ति और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने से किस तरह अच्छे नतीजे हासिल होते हैं.
उन्होंने लियोनेल मैस्सी का इस पद पर स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि वो इस पद पर रहते हुए पर्यटन के ज़रिए सकारात्मक मूल्यों और लोगों के हितों के लिए टिकाऊ बदलाव ला सकेंगे.
लियोनेल मैस्सी के साथ-साथ दो अन्य फ़ुटबॉल खिलाड़ियों को भी संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन दल में शामिल किया गया है.
ये हैं – स्पेन के फुटबॉलर फ़र्नान्डो हियेरो और मशहूर कोच विन्सेंट डेल बोस्क. संगठन का कहना है कि ये मशहूर हस्तियाँ पर्यटन की परिवर्तनकारी ताक़त को प्रोत्साहित करेंगे.