नौरोज़ पर काबुल में हमला

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई.

ये विस्फोट काबुल में एक दरगाह के पास हुआ जहाँ बहुत से लोग नौरोज़ त्यौहार के मौक़े पर इकट्ठा हुए थे.

देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुखिया तादामीची यामामोतो ने इस हमले की भर्त्सना की है.

उन्होंने एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि इस तरह के हमलों को किसी भी आधार पर सही नहीं ठहराया जा सकता.

तादामीची यामामोतो का कहना था कि ये हमला नौरोज़ के त्यौहार के मायनों को ही बदल देता है.

ये त्यौहार ख़ुशियाँ मनाने और नई शुरूआत करने का मौक़ा होता है और इसके ज़रिए एकजुटता और शान्ति के मूल्यों को बढ़ावा दिया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने इस आत्मघाती हमले में हताहत हुए लोगों के परिवारों से संवेदना व्यक्त की है.

साथ ही उन्होंने इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की भी पुकार लगाई है.