अफ़ग़ानिस्तानव में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत तादामीची यामामोतो ने देश में संसदीय और ज़िला परिषदों के चुनाव के लिए हुई प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की थी कि देश में संसदीय और ज़िला परिषदों के चुनाव 20 अक्तूबर को कराए जाएंगे.
ये चुनाव हालाँकि तीन साल की देरी से हो रहे हैं. तादामीची यामामोतो संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटॉनियो गुटेरेस के अफ़ग़ानिस्तान में विशेष प्रतिनिधि हैं.
उन्होंने चुनावों की तारीख़ों की घोषणा को बहुत सकारात्मक घटनाक्रम क़रार देते हुए कहा कि इससे देश में लोकतांत्रिक सरकार को और ज़्यादा मज़बूत करने का मौक़ा मिलेगा.
उनका ये भी कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान में पारदर्शी और सबकी भागीदारी वाले चुनाव कराना बहुत ज़रूरी है.
इससे ये भी झलकता है कि अफ़ग़ानिस्तान में लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया मज़बूती के साथ अपनी जड़ें जमा रही है.
अन्तरराष्ट्रीय दानदाताओं ने अफ़ग़ानिस्तान में मतदाताओं के पंजीकरण पर आने वाले ख़र्च का क़रीब 90 फ़ीसदी हिस्सा उठाने का वादा किया है.
ये ख़र्च क़रीब दो करोड़ 84 लाख डॉलर का होगा.
तादामीची यामामोतो ने एक बार फिर कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की इस लोकतांत्रिक और राजनैतिक प्रक्रिया को संयुक्त राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का ठोस समर्थन मिलता रहेगा.